Some Interestings Facts About india That You have no idea about it.
हैलो दोस्तो आपलोगो का स्वागत हैं।Some Interesting Facts About India. आज हम अपने इस hindihubby.com वैबसाइट मे इसी टॉपिक के ऊपर बाते करने वाले हैं।Title देखकर आपको तो पता चल ही गया होगा की आज हम Asia के विशाल और एकता का प्रतीक भारत देश के बारे मे बात करने वाले हैं ।
मैं आज अपनी इस पोस्ट की साहायता से आज आपलोगो को Some Interesting Facts About India. बताने जा रहा हूँ। जिसके बारे मे कुछ ही लोग जानते होंगे। परंतु आज आपको मैं भारत के बारे मे कुछ बड़ी ही मजेदार और interesting बाते बताऊंगा। जो हर कोई नहीं जनता हैं ।
आपके Valueable Time को बिना बर्बाद किए हम चलिये India की सैर करते हैं । और Unknown Facts About India के बारे मे पढ़ते हैं।
India(भारत ) यह एक नाम ही नहीं यह एक कर्मभूमि हैं। यह Mother ऑफ History हैं। अनेक महापुरुषों की जन्मभूमि और कर्मभूमि हैं। India ने दुनिया को अनेक महापुरुष प्रदान किए हैं। India एकता और भाईचारे का प्रतीक हैं। India मे हर धर्म-जाति के लोग एकदूसरे के साथ काफी प्यार से रहते हैं । भारत मे काफी पुरानी और और प्राचीन कलाओ का समावेश हैं।
Interesting Facts/Important Facts About India:-⇒
1. दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट ग्राउंड:-
इंडिया मे दुनिया का सबसे का ऊंचा ग्राउंड मौजूद हैं, यह ग्राउंड 1893 मे बनाया गया था और यह 2,444 मीटर के Altitude पर बना यह ग्राउंड चायल हिमाचल प्रदेश के एक ऐसे स्थान पर मौजूद हैं, जहां एक मिलक्टरी स्कूल भी हैं ।
2. भारत के First President केवल आधी सैलरी लेते थे :-
आपको पता है भारत के First President Dr राजेंद्र प्रसाद आजाद भारत के एक ऐसे प्रेसिडेंट थे जो अपने पूरे जीवन काल तक जमीन से जुड़े रहे । अपने खांटीपन के लिए मसहुर यह व्यक्ति अपनी Salary मे मिलने वाले 10,000 रुपये का सिर्फ 50% हिस्सा ही लेते थे ।
3. दुनिया मे दूसरे सबसे अधिक अंग्रेजी बोलने वाले भारत मे हैं :-
आपको जानकार हैरानी होगी की भारत की Mother Tongue हिन्दी हैं । परंतु पूरी दुनिया मे अंग्रेजी बोलने मे भारत दूसरे नंबर पर आता है । अब इसे हम अंग्रेज़ो का प्रभाव कहे या फिर अंग्रेजी अच्छी बोलने पर रोजगार मिलने के बेहतर अवसर को कहें ।
तो भैया भारत मे अम्रीका के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा इंग्लिश बोलने वालो मे भारत दूसरे नंबर पर आता हैं ।
4. भारत मे हाथियो के लिया स्पा बाथ की सुविधा हैं:-
भारत एक सांस्कृतिक देश हैं, यहाँ अनेक धार्मिक प्रथाएँ हैं।India मे हाथियो को धार्मिक तौर पर भी मन्यता प्राप्त हैं ,यहाँ पर लोग हाथियो को God मानते हैं इसीलिए Kerala मे ऐसी कई जगह हैं जहां हाथियो को नहला-धूला कर चमकाया जाता है ।
जाने प्यार के बारे मे मजेदार-मजेदार बातें प्यार मे लोग क्या-क्या कर जाते है जेल तोड़ कर भाग जाते हैं । Amazing facts in hindi about love Click Here
5. भारत मे पहले रॉकेट को साइकल की मदद से जाया गया था :-
आपको यह जानकार बहुत हैरानी हुई होगी But यह सच हैं भारत का पहला रॉकेट इतना हल्का था की इसे Launching Station तक साइकल के पिछले कैरियर पर रखकर ले जाया गया था ।
6. चंद्रमा(Moon)पर भारत ने ही पहले-पहल पानी की खोज की थी :-
भारत (India) ने चंद्रयान नामक Satellite ने चंद्रमा के Mineralogy मैपर की सहायता से चंद्रमा के सतह पर पहली बार पानी की खीज की थी । यह खोज भारत ने 2009 मे September माह मे की थी ।
7. भारत की National कबड्डी टीम ने सारे वर्ल्ड कप जीते हैं :-
वैसे तो भारत का नेशनल गेम Hockey हैं । जब हम कभी वर्ल्ड कप का नाम सुनते हैं तो हमारे दिमाक मे पहले क्रिकेट का नाम आता हैं क्योकि ज्यादातर लोग क्रिकेट के दीवाने हैं। हालाकीं भारत की पुरुष और महिला दोनों कबड्डी टीमों ने आज तक जीतने भी वर्ल्ड कप हुये हैं उनसभी मे भारत की जीत हुई हैं ।
8. Shampoo का Invention भारत मे हुआ है :-
आई think कुछ लोगो को यह बात सुनकर हैरानी हुई होगी क्योकि पहले के लोग अपने बाल को धुलने के लिए मिट्टी का प्रयोग करते थे । मगर shampoo का invention इंडिया मे ही हुआ है । Shampoo वर्ड संस्कृत के चंपू से आया हुआ है जिसका अर्थ मसाज से होता हैं ।
9. तैरता हुआ डाकघर :-
वैसे भारत मे तो डाक की प्रक्रिया बहुत पुरानी है। भारत डाक का सबसे बड़ा network माना जाता है ,यहाँ 1,55,075 डाकघर हैं । भारत मे एक अकेला डाकघर 7000 लोगो की मदद करता है। देश के इसी डाकघरो मे से एक डाकघर ऐसा भी हैं, जो तैरता डाक खाना माना जाता हैं , यह डाका खाना Srinagar के डल झील मे उपस्थित हैं यह एक तैरता हुआ डाकघर है। इसकी Starting 2011 मे हुई थी।
10. दुनिया की सबसे अधिक बरिश वाली जगह भारत मे ही हैं :-
आपको जानकार हैरानी होगी की मेघालय प्रांत के पहाड़ियों पर उपस्थित मौसिनराम नामक जगह मे इतनी बारिश होती हैं की आप उसकी कल्पना भी नही कर सकते यह आपके कल्पना से भी ज्यादा हैं, इससे पहले यह Record मेघालय की चेरापुंजी के नाम पर था ।
11. मार्शल आर्ट्स भारत की देन है :-
आपको पता है ,भारत ने अनेक लोग रहते है वो भी अलग-अलग धर्म के तो मैं आपको बता दु की मार्शल आर्ट्स सबसे पहले भारत के द्वारा ही दिया गया था।
12. दुनिया का सबसे बड़ा परिवार :-
दुनिया का सबसे बड़ा परिवार भारत मे ही मौजूद हैं, जिसमे एक आदमी की 39 पत्त्नियां और 94 बच्चे हैं। वह अपने परिवार के साथ एकही घर मे रहता हैं, और अपने बच्चो के साथ लकड़ी का काम करता हैं और सबका पेट पालता हैं ।
मैं उम्मीद करता हूँ आपको इस पोस्ट के द्वारा काफी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी। और आपको Some Interesting Facts About India.के बारे मे जानने की और ईक्षा कर रही होगी । दोस्तो Amazing facts about India तो बहुत हैं, लेकिन आपलोग इतनी बड़ी पोस्ट नही पड़ पाओगे और बोर हो जाओगे । फिर भी एक दो और जान लेते हैं हस्ते- हस्ते पड़ लो,किसी लड़की या लड़के का लव लेटर समझ के
13. हत्या के मामले मे इंडिया No-1 :-
क्या आपको पता है, इंडिया हत्या के मामले नंबर वन है, यहाँ पर हर वर्ष 32719 हत्याएँ होती हैं , जो भारत देश को दुनिया मे हत्या के आकडे मे नंबर वन बनाती हैं ।
14. दुनिया का प्रथम ग्रेनाईट मंदिर :-
दुनिया का प्रथम ग्रेनाईट मंदिर भारत मे है ,इस मदिर को ब्रिहदेस्वर मंदिर नाम से जाना जाता है। यह मंदिर तमिलनाडू मे उपस्थित हैं।
Some Interesting Facts about India का यही समापन होता सभी लोग प्रसाद लेकर जाएगें । और आरती लेने के बाद पैसे देने की जगह दोस्तो comment box मे थोड़ा review दे देना आपलोग को यह पोस्ट कैसे लगी ।मैं फिर से खुद ही यह उम्मीद कर लेता हु की आपको मेरी पोस्ट बहुत पसंद आई होगी ।
यदि आप मेरे आने वाली पोस्ट की अपडेट पहले से ही पाना चाहते हो तो आपको उसके लिए मेरे वैबसाइट पर दिये गए Follow By Email को क्लिक कर अपना ईमेल डालना होगा। जिसकी हेल्प से आप मेरी वैबसाइट का फ्युचर देख सकोगे। I mean आपको मेरी पोस्ट की अपडेट पहले ही मिल जाएगी ।
अगर आप इस वैबसाइट पर नए हो तो मेरी Social media icon पर क्लिक कर मुझे फॉलो करें ताकि हमलोग एकदुसरे के दोस्त बन सकें ।मैं आपको Facebook ,Twitter, Instagram और भी प्लैटफ़ार्म पर मिल जाऊंगा ।
आपलोग कमेंट करके जरूर बताएं Some Interesting Facts About India.वाली पोस्ट आपको कैसी लगी ।
Very nice
ReplyDeleteThank You So Much Keep Supporting Me
DeleteSahi ma interesting h
ReplyDeleteVery nice
Thanks you👈
Thank You So Much Keep Supporting Me
DeleteVery interesting ��
ReplyDeleteThank You So Much Keep Supporting Me
DeleteVery informative site..
ReplyDeleteIt gives imp. n interesting information about our globe..
Thank You So Much Keep Supporting Me.
DeletePost a comment